।।भवनाथपुर ।कैलान में दुर्गा माता(नवरात्र )व्रत के साथ अतिथियों द्वारा फीता काट कर गुरूवार को सीरियल पारंभ किया गया।।
location_on
भवनाथपुर।कैलान
access_time
08-Oct-21, 09:25 AM
👁 617 | toll 310
भवनाथपुर संवाददाता _
भवनाथपुर।कैलान पंचायत के अमवाडीह टोला में नवयुवक सूर्य भास्कर दुर्गा क्लब के तत्वाधान में नवरात्र के प्रथम दिन समाजसेवी उर्फ नवयुवक सूर्य क्लब के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव वाह विजय सिंह के द्वारा फीता काटकर सीरियल का कास्टिंग चालू किया गया। दोनों अध्यक्षों द्वारा 2151 का सहयोग राशि दिया गया, अध्यक्ष ने सभी श्रद्धालुयो को साफ सफाई के साथ मां दुर्गा की पुजा पाठ करने की अपील की, और सभी कमिटी के लोगो से नवरात्र भर देख रेख के लिए आश्वासन दी।शांति पूर्वक पूजा पाठ के साथ सीरियल देखने की बात बताई और यहां मंडप में कोई भी व्यक्ति शराब पीकर भंगड़ई करने पर कानूनी कार्रवाई करने की आश्वासन दी।और इस क्लब के सचिव शक्ति सिंह ,कृष्णा सिंह कोषाध्यक्ष उदय सिंह वह मनीषा साव और सदस्यगण रामकुमार सिंह खरवार अजय यादव अहीर विशाल बाबू दिल्ली बाबू उमेश बाबू दशरथ खरवार छोटेलाल सिंह रामजीत कोरबा रामसेवक कोरबा राहुल सिंह अटल बिहारी सत्येंद्र गुप्ता उमेश ऑपरेटर जमुना सिंह गुड्डू से दीपक शाह पप्पू शंकर कोरबा जागेश्वर कोरबा और अन्य लोग उपस्थित थे उपस्थित सभी लोगों ने यह निर्णय लिया कि करुणा काल को देखते हुए हम सभी डिस्टेंस का पालन करेंगे और सरकार का गाइडलाइन को देखते हुए पूजा संपन्न करेंगे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।