।।भवनाथपुर। सरकारी राशि का गमन कर रहे मनरेगा कर्मियों के सहयोग से मृतक के खाते में भी जा रहा हैं मजदूरी।।
location_on
भवनाथपुर। अरसाली
access_time
29-Sep-21, 09:14 PM
👁 666 | toll 365
भवनाथपुर संवाददाता।
मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा
3 वर्ष पूर्व मृत दंपति के जॉब कार्ड के नाम पर मजदूरी दिखाकर सरकारी राशि का गबन कर रहे हैं मनरेगा कर्मियों के सहयोग से बिचौलिए
फ़ोटो। मृतक का जॉब कार्ड
भवनाथपुर प्रखंड के अंतर्गत बिचौलिया व मनरेगा कर्मियों के मिलीभगत से मुर्दे भी मनरेगा योजना में जॉब कार्डधारी कार्य कर रहे है और पैसा उनके खाता से निकासी हो रहा है ताजा मामला है प्रखण्ड क्षेत्र के अरसली दक्षिणी पँचायत में जहाँ अफीज अंसारी पिता मुश्लिम अंसारी के खेत मे हो रहे कूप निर्माण में 81 वर्षिय स्व जटू सिंह पिता तलवन्त सिंह व उसकी 75 वर्षिय पत्नी स्व रामदेई देवी जो दोनो पति पत्नी की मौत तीन वर्ष पूर्व हो चुकी है के नाम पर फर्जी तरीके से उसके जॉब कार्ड न 968 से दो सप्ताह का मेंडेज बनाकर पिछले जून माह में 10800 रु की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है ।
उक्त कूप निर्माण की।प्राकलन राशि 3 लाख 79 हजार है जिसमे 1लाख 28 हजार की निकासी अब तक कि गई है।
जांच के दरम्यान पता चला कि उक्त मृतक जटू सिंह व उसकी पत्नी के जॉब कार्ड नम्बर 968 में मनरेगा कर्मी के मिलीभगत से गांव के ही जटू भुइयां उम्र 35 वर्ष व उसकी पत्नी का आधार व खाता संख्या जोड़कर फर्जी निकासी की गई है जबकि उक्त वेक्ति ने भी कूप निर्माण में एक दिन भी कार्य नही किया है ।इस बावत कुप लाभुक हाफिज अंसारी ने बताया कि मै जटू भुइयां का व उसकी पत्नी का आधार व खाता ब्लॉक में दिया था अब कर्मी द्वारा उक्त दोनों लोंगो के नाम जोड़ने के बाद अभी तक मात्र 2700 रु की निकासी मै किया हूँ जटू सिंह मृतक के बारे में मुझे कुछ जानकारी नही है ।प्रभारी बीडीओ मुकेश मछुआ से पूछे जाने पर कहा कि आपलोगो से जानकारी हुए है जांच कर जो भी दोषी होगें उनपर कार्रवाई की जाएगी।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।