।।भवनाथपुर दो अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल।।
location_on
भवनाथपुर।
access_time
27-Sep-21, 08:13 PM
👁 562 | toll 294
भवनाथपुर संवाददाता।
भवनाथपुर दो अलग अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल जिसमे एक का भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में इलाज के दरम्यान हुई मौत ।पहली घटना में मकरी बगही टोला निवासी राजकुमार उरांव 35 वर्ष पिता दलु उरांव का बीती रात्रि भवनाथपुर शिवपूजन फिवल्स के पास एक मोटरसाइकिल से धका लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसे रात्रि होने के कारण परिजन अपने घर ले गए थे सोमवार की सुबह उसे भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जिसके बाद चिकित्सको ने उसे गढ़वा रेफर कर दिया था परन्तु अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई, बताया जाता है कि उसे अंदुरुनी चोट लगी थी ।मृतक के दो पत्नी व दो बच्चे है ।मौत की खबर सुनने के बाद जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष चन्दन ठाकुर ,पुटुन रावत ,पुटुनरावत ,सुरेश गुप्ता मकरी के लालू राम व बबलू यादव घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित का हाल जाना व भवनाथपुर पुलिस को सूचना दिया जहां थाना के एएसआई अनुज सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजवाया ।जबकि दूसरी घटना सोमवार को भवनाथपुर टाउनशिप मुख्य पथ के पिलुवाहि मोड़ से आगे एक रमुना निवासी 20 वर्षिय भरदुल बैठा पिता स्व श्रवण बैठा बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे घायलवस्था में राहगीरों के द्वारा भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है ।बताया जाता है कि भरदुल रमुना से अपने जीजा के घर भवनाथपुर झुमरी निवासी मनोज बैठा के घर जा रहा था कि बाइक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया ।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।