।।झामुमो प्रखंड कमेटी के कार्यकर्ताओ ने वीडियो को आवेदन दे जल्द करवाई की मांग की।।
location_on
भवनाथपुर
access_time
27-Sep-21, 04:51 PM
👁 499 | toll 254
फोटो
भवनाथपुर।झामुमो प्रखण्ड कमिटी के कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड प्रभारी सुरेश गुप्ता के नेतृत्व एवं प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी मुकेश कुमार मछुआ से मुलाकात कर पांच सूत्री आवेदन सौप कर जल्द जांच कि मांग की है। मांग पत्र में दरगाही सेठ के घर से लियाकत अली के घर तक निर्मित होने वाले नाली सफाई के नाम पर दो लाख रपए की होने बंदर बांट को रोकने एवं उपरोक्त की भेाैतिक सत्यापन करने वाले मांग की। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन कर 14वें वित्त से मुखिया द्वारा अपने घर के पास जल मीनार लगाया गया है इसकी भौतिक सत्यापन हो। कुलदीप साह के घर से लेकर पंचायत भवन तक पुराने नाली मरोमती कर सरकारी राशि का दुरुपयोग हुआ है उसकी जांच की जाए। भवनाथपुर पंचायत में लगे स्ट्रीट लाइट को किसके द्वारा खोला गया है जो आज तक नहीं लगा है उसकी जांच कर वापस लगाया जाए। मुख्य पद से लेकर जवाहर पासवान के घर तक विद्यानंद प्रजापति के घर होते हुए निर्मित पेवर ब्लॉक रोड में सही कहें गढ़ा हो गया है उसको ठीक किया जाए। आवेदन प्रखंड प्रभारी सुरेश गुप्ता एवं प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने संयुक्त रुप से सौंपा है। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी शशि दुबे, पुटून राउत, वकील अंसारी ओम प्रकाश चोबे, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थें।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।