।भारत बंद में उतरेंगे भवनाथपुर झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ता-चंदन।
location_on
भवनाथपुर
access_time
26-Sep-21, 03:28 PM
👁 350 | toll 180
भवनाथपुर संवाददाता -
भवनाथपुर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने प्रखंड प्रभारी सुरेश गुप्ता के आवास पर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि दिनांक 27 सितंबर दिन सोमवार को भारत बंद को सफल करने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा भवनाथपुर प्रखण्ड के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर भारत बंद को सफल बनाएंगे। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चन्दन ने बताया कि यह जो भारत बंद का आयोजन किया गया है । यह बंदी किसानों के खिलाफ लाए गए तीन कृषि काले कानून को वापस लेने, पेट्रोल, डीजल,एलपीजी गैस के दाम में कि जा रही बेतहाशा वृद्धि, एवं केंद्र की गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ है। इस भारत बन्दी में झामुमो के साथ महागठबंधन के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इस अवसर पर सचिव संजय ठाकुर, सह सचिव पुटून राउत, मीडिया प्रभारी सुरेश गुप्ता,ll अल्पसंख्यक मोर्चा के महफूज आलम, किसुन देव राउत , कर्म देवराम, उमेश विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।