।।भवनाथपुर चपरी एपीडी जन सेवा सोसायटी अंतर्गत 250 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया।।
location_on
भवनाथपुर। चपरी
access_time
25-Sep-21, 06:53 PM
👁 354 | toll 169
चपरी।।
भवनाथपुर प्रखण्ड के चपरी पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी ममता देवी के पति श्री बृजेश शाह के द्वारा एपीडी जन सेवा सोसायटी अंतर्गत ग्राम पंचायत चपरी प्रखंड भवनाथपुर के 250 महिलाओं के नोडल व सुपरमॉडल को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसके अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना वह स्वरोजगार से जुड़ना वह श्रम नियोजन प्रशिक्षण विभाग अंतर्गत कार्यरत गरीब मजदूरों वह कार्डधारियों को छात्रवृत्ति प्रसूति महिलाओं को लाभ, विवाह संबंधी मृत्यु संबंधी परिवारिक लाभ वह बीमा संबंधी बताया गया।महिलाओं के बीच भावी मुखिया प्रत्याशी ममता देवी के हाथों को मजबूत करने की अपील की गई, इस मौके पर प्रशिक्षक श्री बृजेश शाह ,श्री संजय प्रसाद गुप्ता, नंदू राम रवि कुमार ,आजाद अंसारी, नीलम देवी, संगीता देवी, फुलवंती देवी, लालती देवी, प्रमिला देवी, आरती देवी, रानी देवी आदि उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।