।।गरीब जनता को परेशान करने वाले सीएचओ पर कार्रवाई करने की मांग की। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चंदन ठाकुर।।
location_on
भवनाथपुर।।
access_time
22-Sep-21, 04:28 PM
👁 428 | toll 182
फोटो
भवनाथपुर ।झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर गरीब जनता को परेशान करने वाले सीएचओ पर कार्रवाई करने की मांग की है ।झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चन्दन ने पत्र में लिखा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में पदस्थापित सीएचओ कमल सैनी के द्वारा रविवार दिनांक 19 सितंबर 2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में बुखार एवं दर्द से पीड़ित मरीज प्रदीप प्रसाद यादव जो प्रखंड क्षेत्र के मकरी पंचायत अंतर्गत कुवरठिका गांव के निवासी है। सीएचसी ने देखने के बाद जांच हेतु निजी मेडिकल हॉल में पर्ची देकर भेज दिया गया। उपरोक्त मरीज ने निजी मेडिकल हॉल में ₹550 का इलाज हेतु जांच कराया। प्रदीप प्रसाद यादव जांच रिपोर्ट लेकर सीएचसी भवनाथपुर में पहुंच कर चिकित्सक कमल सैनी से मिला तो बोला सर मेरे पास पैसे नहीं है। सरकारी अस्पताल से दवा लिख दीजिए, परंतु उपरोक्त चिकित्सक ने बाहर का दवा यह बोलते हुए लिख दिया कि सरकारी स्पताल में दवा नहीं मिलता है। बाहर का दवा लिखाने के बाद मरीज ने दवा नहीं लिया क्यों की मरीज के पास पैसा नहीं बचा था। पैसा के कारण मरीज दवा नहीं ले सका। उपरोक्त सीएचओ का पदस्थापन हरिहरपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में है। भवनाथपुर सीएससी में कैसे बैठता है, यह जांच का विषय है। झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन ने पत्र की प्रतिलिपि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी बंशीधर नगर,झामुमो जिला अध्यक्ष, को प्रेषित कर करवाई की मांग की है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।