।।कैलान पंचायत में पेड़ पौधा का कटाई जोरों शोरों पर हैं।वन विभाग की काफी लापरवाही देखी जा रही है।।
location_on
भवनाथपुर। कैलान
access_time
20-Sep-21, 08:26 PM
👁 473 | toll 189
भवनाथपुर। कैलान
भवनाथपुर । कैलान पंचायत में पेड़ पौधा का कटाई जोर शोर से है। ताजा मामला कैलान के दामर और रक्सा टोला के बीच उत्तरी वनों से सैकड़ों पौधा लोगो द्वारा काट कर छती पहुंचाई जा रही है। यह मामला देख गांव के वन अध्यक्ष सुरेश शाह, सदस्य राम नरेश यादव, उपेंद्र यादव , गुड्डू यादव,विनय यादव ,अनुरूद यादव ,अमरेश यादव, जितेंद्र भुइया, भूखन भुइया ,अनिल भुइया, अमरनाथ यादव, सत्येंद्र भुइया, तेतरी देवी, बंशीधर यादव के अलावे आदी लोग मिलकर वंरक्षी शिव शंकर सिंह से शिकायत किया। लेकिन वंरक्षी आने से इनकार करते हुए, पौधों को अपने कब्जे में रखने की बात कही, ऐसा मामला एक बार कि नहीं है लगता है,की वर्षों से पौधे का कटाई लोगों ने जरूरत से ज्यादा नूस्कान करते हैं। यहां का लोग वन विभाग के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है ,कि ऐसा मामला जब मिलता है तो वंरक्षी को कॉल या अन्य सुविधा से जानकारी दी जाती है ,लेकिन उन्हें इस पौधे का कटाई पर तनिक भी ध्यान नहीं है, और नहीं करवाई की जाती है। अगर यहां का लोग आवास के लिए नदियों से बालू उठाव करते हैं तो बहुत जल्द पकड़ लिया जाता है, और ऐसा सलूक किया जाता है, जैसा वह धंधा करता हो। यहां के लोगों ने सरकार से मांग किया है की पौधा कटाई पर भी ध्यान दिया जाए ताकि बनो को हरा भरा रखा जाए। एक तरफ देखा जाए तो सरकारों द्वारा करोड़ों रुपया खर्च कर पेड़ पौधा लगवाने की काम कर रही है, तो दूसरी तरफ पौधा काटा जाए यह गलत बात है, ऐसे पर वन विभाग के कर्मियों को ध्यान देना जरूरी है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।