झामुमो प्रखंड कार्यालय रमना का उदघाटन जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान फीता काटकर किए
location_on
रमना
access_time
18-Sep-21, 08:15 PM
👁 582 | toll 229
आज दिनांक 18-09-2021 दिन शनिवार को झामुमो के रमना प्रखंड कार्यालय के उद्धघाटन माननीय विधानसभा अध्यक्ष के उपस्थिति में जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान जी के द्वारा फीता काटकर किया गया मौके पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद सिंह। सचिव रविन्द्र सिंह कोषाध्यक्ष उदित ठाकुर। ब्रह्मदेव मेहता। श्यामलाल चंद्रवंशी। दीपक गुप्ता। शब्बू हुसैन। असरफ अंसारी। कृष्णा प्रसाद गुप्ता गोपाल प्रसाद गुप्ता राजकरण राम एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।