whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 24530241
नूतन टीवी एप गूगल प्ले से इनस्टॉल करें । Get it on Google Play
Loading...

।।खरौंधी मुख्य पथ से ब्लॉक एवं हॉस्पिटल तक 52 लाख की लागत से बनने वाली पीसीसी एवम, कालीकरण का शिलान्यास स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने नारियल फोड़कर किया।।

location_on भवनाथपुर। खरौंधी access_time 17-Sep-21, 06:35 AM

👁 371 | toll 149


share

1 -4.0 star
Public

फोटो खरौंधी।गौरतलब हो कि खरौंधी मुख्य पथ से लेकर ब्लॉक एवं हॉस्पिटल तक काली करन तथा पीसीसी रोड का शिलान्यास विधायक भानु प्रताप शाही ने वैदिक मंत्र एवं नारियल फोड़कर किया। विधायक भानु ने ब्लॉक परिसर के सभागार में सभा को संबोधित करते हुए ,कहा की आज हमारे खरौंधी की जनता की देन है की आज खरौंधी मुख्य सड़क से लेकर ब्लॉक एवं हॉस्पिटल तक रोड का शिलान्यास किया गया। कहा कि सभी का सहयोग मिलता रहा तो खरौंधी में गुणवत्तापूर्ण विकास अवश्य होगा ।साथ ही साथ उन्होंने झारखंड सरकार के हालात जो बनी हुई है वह निंदनीय है हेमंत सरकार ने हमारे राज्य में हिंदी भाषा समाप्त करना चाहते हैं यह कहां की सरकार है कि जो हिंदी भाषा समाप्त कर रही है हम लोग इस विषय को लेकर विधानसभा में बहुत काफी जोरदार हंगामा भी हुआ।हम सभी का हिंदी राष्ट्रीय भाषा है ,और रहेगा हमारे यहां विद्यालय में हिंदी का पढ़ाई होता है ।यहां उर्दू नहीं होता है ना तो बंगला होता है, ना तो कर्नाटका होता है, केवल हमारे राज्य में हिंदी पढ़ाई होता है ,इसलिए सरकार का कानून कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं पर मौजूद सांसद प्रतिनिधि रामखेलावन पासवान ने कहां की आज रोड का जो शिलान्यास किया गया मैं अपनी तरफ से विधायक भानु प्रताप शाही को हार्दिक अभिनंदन स्वागत करता हूं। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि खरौंधी एक ऐसा प्रखंड है ,जो कि आज प्रखंड में भ्रष्टाचारी की चरम पार कर चुकी है। एवं प्रखंड में कभी वीडियो रहते हैं ना कभी सिओ रहते हैं मैं विधायक से मांग करूंगा की आप इस विषय पर अवश्य ध्यान दिया जाए। ताकि यहां की जनता को परेशानी ना उठाना पड़े वहीं पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता बसंत कुमार यादव ने कहां की राज्य से लेकर पंचायत तक भ्रष्टाचारी बढ़ा हुआ है, उधर राज्य सरकार भाषा खत्म करना चाहती है तो इधर प्रखंड से लेकर पंचायत तक कोई भी योजना हो बिना कार्य किए हुए राशि भुगतान, जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड कर्मियों की मिलीभगत से राशि निकासी कर दिया जा रहा है। प्रखंड में कभी वीडियो उपस्थित नहीं तो कभी कोई प्रखंड कर्मी उपस्थित नहीं रहते हैं।जब कोई जनता कोई समस्या लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचता है तो पता चलता है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी कभी उपस्थित नहीं रहते हमने जब दूरभाष के माध्यम से वीडियो से बात किया तो उन्होंने बताया कि ठीक है आ रहा हूं लेकिन कब वीडियो आते है, और कब जाता है उसका समय का कोई निर्धारित नहीं है ।इसलिए मैं विधायक भानु प्रताप शाही से चाहूंगा की सप्ताह में एक बार अवश्य कैंप लगवाएं ताकि सभी ग्रामीण जनता की समस्या का समाधान हो सके।मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास , भाजपा के वरिष्ठ नेता बसंत कुमार यादव, मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा, सांसद प्रतिनिधि रामखेलावन पासवान, रामकृपाल द्विवेदी, भगत दयानंद यादव, अनिल कुमार चौबे, कुपा मुखिया बैजू शाह, समाजसेवी रामनाथ मेहता, अरुण कुमार सिंह सहित आदी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।




Trending Public Posts :


#1
ग्राम चंदना में समाज सेवी मुजीब खान के द्वारा कब्रिस्तान से हरिजन टोला होते हुए चंदना प्राथमिक स्कूल तक मरम्मती का कार्य किया गया। ,
access_time 06-08-2022, 08:49 PM

#2
टंडवा के उपप्रमुख बबलू सागर मुंडा पर हुआ जानलेवा हमला, गोली लगने से उनका निजी सुरक्षाकर्मी हुआ घायल
access_time 29-09-2021, 08:09 PM

#3
"सहारा इंडिया अब लीलने लगी जिंदगियां" सहारा इंडिया के एजेंट गणेश नोनिया की मौत के चार माह बाद अब एजेंट की पिटाई से खाताधारक की मौत
access_time 30-03-2022, 12:51 PM

#4
#Pattern change
access_time 01-12-2023, 02:31 PM

#5
आईईएल पुलिस ने दहेज उत्पीड़न मामले में फरार वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
access_time 09-01-2021, 11:48 PM