कोरोना मुक्त गढ़वा करने में गुलाम ए हुसैन कमिटी सह हिंदू मुस्लिम एकता संघ निभा रहा है अहम किरदार
location_on
Garhwa
access_time
16-Sep-21, 06:23 PM
👁 721 | toll 216
कोरोना मुक्त गढ़वा करने में गुलाम ए हुसैन कमिटी सह हिंदू मुस्लिम एकता संघ निभा रहा है अहम किरदार
लगातार तीसरी बार लगाई गई करोना वैक्सीनेशन कैंप आज दिनांक 16.9.2021 दिन गुरुवार गुलाम ए हुसैन कमिटी सह हिंदू मुस्लिम एकता संघ और गजाला सिद्दीकी (वार्ड पार्षद वार्ड नं 1) के द्वारा वार्ड पार्षद गजाला सिद्दीकी जी के घर के पास उंचरी मैं corona vaccination का कैंप लगाया गया । जिसमें आसपास के कई लोगों ने वैक्सिन का पहला तथा दूसरा दोज लिया
हिंदू मुस्लिम एकता संघ का कहना है जल्द ही पूरे गढ़वा को वैक्सीन का दोनो डोज लगवा देना हमारा लक्ष्य हैं
जिसमें मौके पर गुलाम ए हुसैन कमेटी सह हिंदू मुस्लिम एकता संघ के अध्यक्ष सकलेन इकरार सचिव फैजान आलम कोषाध्यक्ष अरमान मलिक
अरशद, , रवि शर्मा, अरमान,फजल इत्यादि कई लोग मौजूद थे
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।