।।पंडरिया के ग्रामीणों ने अपने निजी खर्चे से कराया सड़क की मरम्मत।।
location_on
भवनाथपुर। पंडरिया
access_time
11-Sep-21, 06:56 PM
👁 362 | toll 172
भवनाथपुर। पंडरिया
भवनाथपुर पंडरिया पंचायत के अधौरा गांव के ग्रामीणों ने अपने निजी खर्च कर मिस्त्री के घर से लेकर सेनुआर बांध तक सड़क करंमती किया। सड़क में काफी गढ्ढे और कीचड़युक्त जलजमाव के कारण यहां के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। तो इस प्रसंग को दूर करने के लिए सभी ग्रामीणों ने मिल जुलकर ट्रैक्टर और मजदूर लगाकर मोरम मिट्टी से सड़क को दुरुस्त किया। अब सड़क पर चलने वाले राहगीरों एवं वाहनों को आने जाने में सुविधा दिखने लगी।
आपको बता दें कि सड़क की दुर्दशा ऐसी थी कि कीचड़ और गड्ढों के वजह से पैदल और गाड़ी से भी इस सड़क पर चलने से कतराते थे,वहीं फिसलने के कारण से बराबर दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। अब सड़क पर गढ्ढे भरा जाने से ग्रामीणों को राहत मिल गई है। सड़क मरम्मत कार्य में मौजुद , कुर्बान अंसारी, ओस्ताज रज़ा क़ादरी, कामेश्वर सिंह , रामप्रसाद सिंह , बलराम सिंह , कुंदन सिंह , महेंद्र सिंह , नमाजुदिन अंसारी , आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।