।।हाई स्कूल के सामने से सब्जी बाजार हटाते हुए पुराने स्थान पर ले जाने की मांग।।
location_on
भवनाथपुर
access_time
11-Sep-21, 03:40 PM
👁 434 | toll 177
भवनाथपुर।
झामुमो भवनाथपुर प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर ने अंचल अधिकारी रमाशंकर श्रीवास्तव को आवेदन देकर भवनाथपुर हाई स्कूल के सामने लगने वाला सब्जी बाज़ार को पुरानी सब्जी बाजार या दूसरे जगह ले जाने की मांग की है। आवेदन में झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर ने लिखा है कि भवनाथपुर हाई स्कूल के सामने सब्जी बजार लगने से हाई स्कूल के सामने पीडब्ल्यूडी सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है। इस से आम अवाम एवं वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। उपरोक्त स्थल पर कई बार लोग वाहन के चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। कभी भी अनियंत्रित वाहनों द्वारा बड़ी दुर्घटना घट सकती है। जनहित में उपरोक्त बाज़ार को पुरानी सब्जी बाजार या अन्यत्र लगवाया जाए। ताकि जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।