।।राजकीय प्राथमिक विद्यालय फुलवार में प्रबंधन समिति का पुनर्गठन सम्पन्न।।
location_on
भवनाथपुर। फुलवार
access_time
09-Sep-21, 07:34 PM
👁 308 | toll 129
प्रेस विज्ञप्ति
भवनाथपुर।विभागीय निर्देशानुसार ग्राम फुलवार प्रखंड भवनाथपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय फुलवार में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं माता समिति का पुनर्गठन दिनांक 08.09.2021को निर्विवाद व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।समिति के पुनर्गठन हेतु विद्यालय में नियमित रूप से अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं के माता-पिता व अभिभावकों की एक आम सभा आयोजित की गई।सभा की अध्यक्षता श्री गोपाल सिंह ने किया।आयोजित सभा के माध्यम से श्री नरेश कोरवा को अध्यक्ष,श्रीमती रिंकी देवी को उपाध्यक्ष,एवं पूनम देवी को संयोजिका के पद पर चयन किया गया।चुनाव-कार्य पर्यवेक्षक श्री अशोक पाल एवं श्री वरुण चौबे के देख-रेख में पूर्ण पारदर्शी तरीके से निर्विवाद सम्पन्न हुआ।मौके पर वार्ड सदस्य श्रीमती सूचिता देवी विद्यालय के प्रधानाध्यापक कामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा,सहयोगी शिक्षक विश्वम्भर प्रसाद यादव,बाल संसद सदस्य आशा कुमारी के अलावे अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।अंत में धन्याद-ज्ञापन प्रधानाध्यापक श्री कामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा जी ने किया।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।