।।भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते सरकार से न्याय का मांग किया।।
location_on
भवनाथपुर
access_time
07-Sep-21, 08:10 PM
👁 364 | toll 116
भवनाथपुर। प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम भारतीय भुइयां विकास परिषद एवं आदिम जनजाति विकास परिषद के सयुक्त बैनर तले किया गया ।कार्यक्रम के पूर्व भवनाथपुर कर्पूरी चौक से लेकर प्रखंड कार्यालय तक हाथ में तख्ती बैनर के साथ नारेबाजी करते हुए रैली निकाला गया।
रैली के बाद प्रखंड कार्यालय का घेराव किया गया ।सभा को संचालन करते हुए पिंटू राम भुइयां व मुख्य अतिथि भारतीय भुइयां विकास परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष नरेश कुमार भुइयां ने सभा कहा कि 5 साल में केवल वोट के लिए हमारे समाज के भुइंया, अगरिया, कोरवा, आदिम जनजाति मुशहर को पूछा जाता है। हमारी विकास योजना हमसे कोसों दूर है सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। भूमि वन पटा देने का आश्वासन भी झूठा निकला ,वनविभाग के लोग हमारे परिवार पर झूठा मुकदमा कर घर जमीन उजाड़ रहे है कई लोग जेल में बन्द है सरकार फ्री बिजली के आश्वासन देकर लोगों को फर्जी बिल दे रही है ।नेताओ ने केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा अपने समाज के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया।
कार्यक्रम में भारतीय भुइयां विकास परिषद एवं आदिम जनजाति विकास परिषर केंद्रीय कमेटी के बैनर तले 13 सूत्रीय मांग सरकार के नाम प्रखंड कर्मी को सौंप गया।मांग पत्र में गीता कुमारी के हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी दो।फादर स्टोन स्वामी की हत्या का न्यायिक जांच करो एवं मुकदमा करो, कोरवा, भुइयां,खरवार ,अगरिया,मुसहर, को जंगल जमीन से बेदखल करना बंद करो,वन अधिकार अधिनियम 2006 था 2008 तक लागू करो,वन पर आश्रित रहने वाले भुइयां,कोरवा, खरवार ,अगरिया, परिवार को वन बटा दो ,विधवा, विकलांग,वृद्धा पेंशन 1000 हजार से बढ़ाकर 5000 हजार रु प्रतिमाह लागू करो,सोनी देवी के हत्यारा बबन यादव को गिरफ्तार कर फांसी दोसहित कई मागे थी। इस मौके पर उमाशंकर बैगा, नरेश भुइयां, विजय कोरवा, सहबीर भुइयां, सुरेश कोरवा, मनु भुइयां,गोपाल कोरवा, सुदेश्वर भुइयां,संजय कोरवा,सुनील भुइयां मंगरी देवी,सरिता देवी,चिंता देवी ,प्रभावती देवी सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।