।।केतार प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन। सौंपा 14 सूत्री मांग पत्र।।
location_on
भवनाथपुर।केतार
access_time
07-Sep-21, 07:43 PM
👁 675 | toll 332
फोटो
भवनाथपुर।केतार प्रखण्ड स्तरीय महागठबंधन के तत्वावधान में भारत सरकार की गलत नीतियों के कारण दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी एवं सरकारी संपत्ति के निजीकरण के विरोध में प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सभी लोग मानव श्रृंखला बनाकर पेट्रोल की बढ़ते मूल्य के विरुद्ध में केतार कर्पूरी चौक से प्रखंड कार्यालय तक मोटर साइकिल रस्सी से खींचकर प्रखण्ड कार्यालय तक लाया गया।प्रखण्ड परिसर में जुलूस का समापन होते ही धरना प्रदर्शन के रूप ले लिया।विशाल धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता पूर्व सरपंच रामेश्वर सिंह एवं मंच संचालन जेएमएम के जिला युवा संयुक्त सचिव छोटन सिंह ने किया।इस कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि Rjd के जिला अध्यक्ष सूरज सिंह ने केंद्र सरकार पर जम कर बरसे।कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने केंद्र सरकार की दोहरा नीति पर बरसे।कार्यक्रम के अंत मे राज्यपाल के नाम 14 सूत्री मांग पत्र B D O के द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया ब्लॉक के बड़ा बाबू सीधेश्वर पासवान को सौंपा गया। इस मौके पर इंटक के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कन्हैया चौबे,आरजेडी के वरिष्ठ नेता महेंद्र पाल, जेएमएम के युवा संयुक्त सचिव छोटन सिंह चेरो, गोपाल विश्वकर्मा, सुरेश प्रसाद, समाजसेवी रामविचार साहू, सूर्यनाथ सिंह, जसमुदिन अंसारी, मनोरंजन प्रसाद गुप्ता, तजामुल अंसारी कामेश्वर सिंह झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष शंभू सिंह आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष जगनारायण यादव कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष संजय सिंह सहित सैकड़ों की महागठबंधन के समर्थक उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।