।।भवनाथपुर के झगड़ाखाड़ में बिजली ग्रिड के शिलापाठ का ऊर्जा वी विभाग के अधिकारीयो ने किया अनावरण।।
location_on
भवनाथपुर।झगड़ाखाड
access_time
07-Sep-21, 07:29 PM
👁 450 | toll 172
फोटो
भवनाथपुर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झगड़ाखांड में निर्मित होने वाले 132/33केवी ग्रिड का शिलान्यास ऑनलाइन दोपहर 1:30बजे किया।इस दौरान ऊर्जा विभाग के वरीय प्रबंधक धर्मवीर सिंह , मैनेजर अनुज कुमार एवं झामुमो भवनाथपुर प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर केेतार प्रखण्ड अध्यक्ष शम्भु सिंह, खरोंधि प्रखण्ड अध्यक्ष अभिजीत किशोर उर्फ सोनू पासवान ने संयुक्त रूप से शिलापठ का अनावरण कर किया। इस अवसर पर झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष ने बताया कि ग्रिड निर्माण की आधारशिला मननिय मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर के पहल पर संभव हो पाया है। इस के निर्माण कार्य चौबीस महीना में पूर्ण होते ही भवनाथपुर , केतार , खरौंधी प्रखंड के लोगों को बिजली की समस्याओं से निजात मिलेगी मिल पाएगी। राज्य के मुख्यमंत्री जनहित में लगातार बेहतर कार्य कर रहे हैं । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का लक्ष है कि दूर दराज के ग्रामीणों को बिजली की बेहतर सुविधा प्राप्त हो। सभी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं पहुंचे।जिसका परिणाम स्वरूप आज ग्रिड शिलान्यास का सुभदिन आया है। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं पेयजल स्वक्षता मंत्री माननीय मिथलेश कुमार ठाकुर को भवनाथपुर की जनता एवं कार्यकर्ताओं की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं आभार। वहीं खराेंधी प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि बिजली समस्याओं से चार प्रखण्ड के लोगों को लाभ होगा। इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता राम कुमार, मनोज कुमार , थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो, अलावा झामुमो के संजय ठाकुर, पुटून राउत,शशि दुबे, सैलेश चौबे,ओमप्रकाश चौबे,अकबर अंसारी,छोटन सिंह, पुरूषोतम कुमार,मिथलेश राम, राकेश उराव,सियाराम, जनक राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।