।।शिशु का ईलाज हेतू,JMM प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन ठाकुर ने भेजवाया सादर अस्पताल।।
location_on
भवनाथपुर
access_time
07-Sep-21, 07:10 PM
👁 459 | toll 173
फोटो।
झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष ने सिएस से बात कर गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्चे को इलाज हेतु भेजवाया। भवनाथपुर झामुमो भवनाथपुर प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर ने मकरी पंचायत के मकरी ढेकुलिया निवासी राज अंसारी का डेढ़ वर्षीय पुत्र फारुख अंसारी जो हाइड्रो_सिथल्स नामक बीमारी से ग्रसित है जिसके चलते बच्चे का सर बड़ा हो गया है को गढ़वा सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमार से बात कर उचित इलाज हेतु एम्बुलेंस से भेजवाया। झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन ने बताया कि बच्चे के पिता गरीब परिवार से हैं ओ मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनके पिता ने इलाज हेतु झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन से मदद मांगी थी। जिस पर प्रखण्ड अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को ट्वीट किया था। ट्वीट पर जमा बिधायक सह झामुमो केंद्रीय महासचिव सीता सोरेन ने संज्ञान लेकर गढ़वा डीसी से करवाई का अनुरोध किया था। डीसी द्वारा संज्ञान नहीं लेने पर झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर ने सिविल सर्जन से बात कर इलाज हेतु भेजवाया।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।