लोहरसी पंचायत में असहाय लोगो के बीच बांटा गया कंबल।
location_on
लोहरसी , पांकी
access_time
09-Jan-21, 03:40 PM
👁 603 | toll 329
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
पांकी से हमारे संवाददाता दिनेश कुमार मेहता की रिपोर्ट
पलामू जिले के पांकी प्रखंड के लोहरसी पंचायत भवन में मुखिया पमला देवी पंचायत सचिव और वार्ड सदस्यों ने संयुक्त रूप से ठंड से राहत के गरीब लाचार निर्धन लोगों के बीच सौ कंबल वितरण किया! झारखंड सरकार के द्वारा जो जिला प्रशासन के माध्यम से जो भी कंबल पंचायत में आया था उसे सभी वार्ड सदस्यों के माध्यम से लोगों चिन्हित करके दिया गया! ताकि ठंड से लोग बच सकें! साथ ही मुखिया पमला देवी ने कहा कि जो भी सरकार के द्वारा हमारे माध्यम से काम करवाया जाएगा उसे हम पूरे निस्वार्थ भाव से करते आए हैं और करते रहेंगे ! जो भी शक्तियां हमारे हाथ में रहेगी उसका हम सदुपयोग करके अपने पंचायत वासियों को खुशहाल रखने का प्रयास करेंगे!मौके पर पंचायत सचिव मनोज मिश्रा, मुखिया पति सह भाजपा कार्यसमिति सदस्य विजय ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र यादव, रोजगार सेवक राकेश कुमार, वार्ड सदस्य सोनी कुमारी, दामोदर यादव, रत्नीदेवी, चंचला देवी, साहिना वीबी संजू देवी, विनय मेहता मदन गोस्वामी, धर्मदेव बड़ाईक त्रिवेणी प्रजापति यूनुस अंसारी, सुनेश्वर समेत अनेकों लोग शामिल थे
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।