अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मनिका इकाई के द्वारा किया गया कार्यसमिति बैठक ।
location_on
मनिका
access_time
31-Aug-21, 03:47 PM
👁 523 | toll 231
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मनिका इकाई के तत्वाधान में आज दिनांक 31/08/2021 को प्रखंड मुख्यालय स्थित लोहिया भवन में एक दिवसीय कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर परिषद गीत के साथ शुरू हुई, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री राजदेव सिंह के द्वारा की गई, बैठक में मुख्य रूप से संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई तथा 1 सितंबर 2021 से शुरू होने वाले अभाविप के सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, सभी सदस्यों ने सदस्यता अभियान को पुरजोर तरीके से सफल बनाने का प्रण लिया ।
मौके पर नगर मंत्री राजदेव सिंह जी, नगर कोष प्रमुख सौरभ भारती जी, नगर सोशल मीडिया प्रभारी बहन संगीत कुमारी जी, नगर कार्यालय प्रमुख रंजन जी, नगर सह मंत्री उत्तम जी, बॉबी कुमारी जी, सौरभ जी,गौतम जी समेत कई सदस्य मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।