जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर गुलामें हुसैन कमेटी सह हिंदू मुस्लिम एकता संघ के द्वारा एक यूनिट रक्तदान कर एक नवजात बच्चे की जान बचाई गई
location_on
Garhwa
access_time
30-Aug-21, 10:45 PM
👁 484 | toll 184
आज दिनांक 30.8.2021 दिन सोमवार जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर गुलामें हुसैन कमेटी सह हिंदू मुस्लिम एकता संघ के द्वारा एक यूनिट गुप्त रूप से बी पॉजिटिव ब्लड डोनेट कर एक नवजात बच्चे की जान बचाई गई जिसमें मौके पर गुलामें हुसैन कमेटी सह हिंदू मुस्लिम एकता संघ के अध्यक्ष सकलेन इकरार सचिव फैजान आलम कोषाध्यक्ष अरमान मलिक अंशु अंसारी सदाब अली चांद अंसारी इत्यादि उपस्थित थे
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।