डिग्री कॉलेज मनिका में परीक्षा की तिथि जारी।
location_on
मनिका
access_time
27-Aug-21, 08:40 AM
👁 1521 | toll 500
डिग्री कॉलेज मनिका में आंतरिक परीक्षा की तिथि तय।
प्रखंड मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज मनिका में सत्र 2018—2021के सेमेस्टर एवम सत्र 2019—2022 के सेमेस्टर 2 की परीक्षाएं 31 अगस्त से शुरू होंगे।
सत्र 2019—2022 के छात्रों का सेकंड सेमेस्टर की परीक्षाएं 31 अगस्त से 2 सितंबर तक कॉलेज परिसर में संचालित की जायेंगी तो वही सत्र 2018—2021 के छात्रों की सेमेस्टर 4 की परीक्षाएं 4 सितंबर से 20 सितंबर तक संचालित की जायेंगी।
परीक्षा ऑफलाइन ली जाएगी।
प्राचार्य ने बच्चों से मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करने का आग्रह किया है।
उक्त जानकारी कॉलेज के प्राचार्य सुरेश साहू जी के द्वारा दी गई
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।