रेहला
location_on
रेहला
access_time
09-Jul-20, 11:23 AM
👁 417 | toll 146
फ़ोटो- विश्रामपुर टॉपर पल्लवी के साथ अनुज ओम प्रकाश,फुटपाथ होटल चलानेवाले पिता व शिक्षक
आगामी स्वाधीनता
विश्रामपुर- अंचल के मैट्रिक बोर्ड रिजल्ट पर इस बार भी बेटियों का दबदबा रहा।नप के प्रायः सेकंडरी स्कूल के बोर्ड परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने औसतन80 प्रतिशत व इसके ऊपर अंक लाकर इसबार कीर्तिमान बनायी है।वहीं 93 प्रतिशत अंक लाकर रेहला दबगर मुहल्ला की पल्लवी कुमारी अंचल टॉपर बनी है।साथ ही जसका सगा अनुज ओम प्रकाश गुप्ता ने 88 प्रतिशत अंक लाया है।दोनों भाई-बहन के पिता सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता रेहला थाना चौक पर फुटपाथ पर छोटा मिठाई दुकान चलाकर परिवार का गुजर बसर करता है।पल्लवी शिक्षका बनने की मंशा रखती है जबकि सहोदर अनुज ओम ने सिविल सर्विस में रुचि जताया।दोनों बहन-भाई ने अपनी पढ़ाई में सहयोग के लिए अपने पिता के साथ ही अध्धयन संस्थान प्रोग्रेसिव चिल्ड्रन एकेडमी के निदेशक अनिल कुमार सिंह को दिए।वहीं संस्थान की छात्रा नेहा कुमारी ने 92.2 प्रतिशत अंक लाकर सेकंड टॉपर बनी।वह पल्लवी की पड़ोस के अति साधारण दलित बिरादरी की छोटन दास की बेटी है।दो बहनें व एक भाई में बीच की नेहा आगे बैंकिंग सेवा को करियर बनाने के लिये पीओ करना चाहती है।इसी संस्थान की ठेला पर फल बेचनेवाले रेहला के शम्भूनाथ दीक्षित की बेटी जूही कुमारी 90 प्रतिशत अंक बोर्ड परीक्षा में हासिल हुआ है।इस संस्थान ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप शत -प्रतिशत रिजल्ट के साथ 80 प्रतिशत लड़कियां व58 प्रतिशत लड़कों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक इसबार लाये हैं।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।