अल्हाज मोख्तार अहमद सिद्दीकी नहीं रहे।
location_on
कामत, मंझिआंव, गढ़वा
access_time
22-Nov-20, 07:35 PM
👁 2233 | toll 967
अल्हाज मुख़्तार अहमद सिद्दिक़ी का आज शाम गढ़वा में इंतक़ाल हो गया। नमाज़े जनाज़ा कल (23-11-2020) बाद नमाज़े असर मदरसा मंजुरुल उलूम कामत शरीफ़, मंझिआंव में होगी और तद्फ़ीन दरगाह शरीफ़ से क़रीब अमल में आयेगी।
बताते चलें कि वे कुछ दिनों से बीमार थे। आज शाम गढ़वा में उनका इंतक़ाल (मृत्यु) हो गया। उनके अचानक चले जाने से लोग हतास हैं। लोगों में गम का माहौल है। वे बहुत ही अच्छे इंसान थे। आज भले ही वो हमलोगों के बीच नहीं हैं लेकिन वे लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं और हमेशा रहेंगे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।