चिनिया रोड का नहर चौक मुहल्ला में जल जमाव
location_on
Garhwa
access_time
09-Jul-20, 08:00 AM
👁 1175 | toll 380
विदित हो कि जैसे ही गढ़वा में मॉनसून का आगमन होता गांव तो गांव शहरी इलाकों में भी जल जमाव होने लगता जल जमाव होने का कारण रोड नाली का अभाव होता है लोग किसी प्रकार जमीन का टुकड़ा खरीद कर घर तो बना लेते है लेकिन सरकार नाली सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने में वर्षों लगा देती है इसी का परिणाम है चिनिया रोड में जल जमाव विगत कई वर्षों से लोग इस एरिया में घर तो बना लिए लेकिन नाली जैसे गायब है अब इस जल जमाव से मुहल्ले के लोग परेशान है इस पानी में भिंग कर जाने को मजबुर है और चर्म रोग को दावत देना है इसमें भी कोरोणा जैसे महामारी
ऐसा नहीं है किसी ने कभी इस दिशा में प्रयास नहीं किया या किसी को जानकारी नहीं है सभी जानते है चुकी इसी मुहल्ले के मुख्य पथ से एसपी उपायुक्त का काफिला मंत्री जी का घर सभी इसी रास्ते के आसपास हो कर जाते है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं प्रशासनिक उदासीनता का परिणाम कहे या नियति की मुहल्ले के लोग इसी तरह जीने को मजबुर है
राज बल्लभ चौबे
चिनिया रोड
गढ़वा
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।