प्रखंड विकास पदाधिकारी, गढ़वा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक संपन्न
बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, आंगनवाड़ी व सामाजिक सुरक्षा के कार्यों की हुई समीक्षा
location_on
garhwa
access_time
30-Jul-21, 02:36 PM
👁 409 | toll 178
आज दिनांक 30 जुलाई 2021 को प्रखंड विकास पदाधिकारी, गढ़वा श्री कुमुद झा की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, आंगनबाड़ी व सामाजिक सुरक्षा के कार्यों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में श्री कुमुद ने बीपीओ, सहायक अभियंता, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ,कनीय अभियंता सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं जन सेवक की उपस्थिति में उपरोक्त बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा की।
समीक्षा के क्रम में उन्होंने MSDP, IAP एवं मनरेगा के तहत कार्यान्वित आंगनबाड़ी केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर जियो टैग करने का निर्देश संबंधित रोजगार सेवक को दिया गया। इसके अलावा मनरेगा से संबंधित सभी पूर्ण योजनाओं का जियो टैग जल्द से जल्द करने का निर्देश रोजगार सेवक को दिया गया साथ ही मानव दिवस सृजन को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की भी बात कही गई। वहीं बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित सभी अपूर्ण आवास को पूर्ण करने का तथा आवास से संबंधित सभी तरह के गैप को खत्म करने, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास से संबंधित लाभुकों के प्राप्त आवेदन का जांच प्रतिवेदन संबंधित पंचायत सचिव को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत सचिव आवास प्लस में रिजेक्टेड लाभुकों की जांच कर योग्य एवं अयोग्य लाभुकों को सत्यापित करें।
सामाजिक सुरक्षा की समीक्षा के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा के द्वारा आधार सीडिंग, दिव्यांग जनों का UDID कार्ड, पंचायत भवन में दीवार लेखन तथा कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिवार में योग्य व्यक्तियों को पेंशन एवं पारिवारिक लाभ से आच्छादित करने के संबंध में सभी पंचायत सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।