शकरकोनी की टीम ने डंडीला को हराकर फाइनल का टिकट लिया ।
वैस अली खान को मैन ऑफ दी मैच से नवाजा गया।
location_on
करमडीह-मंझिआंव, गढ़वा
access_time
04-Jan-21, 09:39 PM
👁 819 | toll 431
मंझिआंव- शकरकोनी ने डंडीला को हराकर फाइनल का टिकट लिया।
MPL का पहला सेमी फ़ाइनल शकरकोनी बनाम डंडीला के बीच हुआ, जिसमें शकरकोनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 106 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी डंडीला की टीम ने शरूआती 6 ओवर में 9 रन पर 6 विकेट गवांकर शकरकोनी टीम के प्रमुख गेंदबाज फैज और गोलू के तूफान भरी गेंदबाज़ी के सामने डंडीला की टीम नतमस्तक हो गई और पूरी टीम 57 रन बनाकर ही सीमट गई। जिसमें शकरकोनी के कप्तान वैस अली खान ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में ऑल राउंडर प्रदर्शन किया और उन्हें मैन ऑफ़ दी मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
मौके पर हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।
उक्त बात की जानकारी MPL क्रिकेट टूर्नामेंट , करमडीह के अध्यक्ष इस्तकबाल मोसंजफ खान ने दी।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।