कोआखौह पहाड़ के पास मुखिया के व्दारा किया गया वनभोज का आयोजन
location_on
बरडीहा
access_time
04-Jan-21, 07:15 AM
👁 356 | toll 120
गढ़वा :-जिले के बरडिहा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सलगा पंचायत के कौवाखौह गांव के पहाड़ी के पास वनभोज का आयोजन किया गया | कार्यक्रम सलगा पंचायत के मुखिया गुड़िया देवी पति दीपक सिंह के तत्वाधान में आयोजन किया गया | उस वनभोज मे सलगा पंचायत के सलगा ,लालगढा,कुन्रदरहे ,कौआखौह गांव के ग्रामीणों ने बारी-बारी से आकर स्वादिष्ट भोजन का खाकर आनंद लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती रही | जानकारी देते हुए मुखिया पति दीपक सिंह ने बताया प्रत्येक नया वर्ष के अवसर पर 3 जनवरी को वनभोज का आयोजन किया जाता है |सालगा पंचायतवासियों को आमंत्रित किया जाता है | उन्होंने कहा कि मैं 6 वर्षों से कार्यक्रम करवाते आ रहा हूं | पंचायत वासियों को भरोसा दिलाते आ रहा हूं और हम पर भी भरोसा दिलाते आ रहे हैं |
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।