मुखदेव हाईस्कूल का पिछले 20 साल का रिकॉर्ड धारा साई ।
शकरकोनी के तूफ़ान में उड़ा माहुर ।
location_on
करमडीह - मंझिआंव, गढ़वा
access_time
03-Jan-21, 08:08 PM
👁 2204 | toll 1297
मंझिआंव-मुखदेव हाईस्कूल का पिछले 20 साल का रिकॉर्ड धारा साई।
शकरकोनी के तूफ़ान में उड़ा माहुर ।
MPL टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट करमडीह के अंतिम लीग मैच में आज शकरकोनी ने फैज के आतिश बाज़ी भरी पारी 64, आकाश की उड़ान भरी पारी 62 और विक्रांत की विराट पारी 13 बॉल में 56 रन के योगदान से निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया । जवाबी पारी खेलने उतरी माहुर की टीम मात्र 93 रन ही बना सकी । मैन ऑफ़ दी मैच का अवार्ड शकरकोनी के खिलाडी फैज़ को दिया गया । वहीं एक अन्य क्वार्टर फ़ाइनल के पहले मुकाबले में आमर ने निर्धारित 12 ओवर में 71 रन बनाई । जवाबी पारी खेलने उतरी डंडीला की टीम ने 71 रन के लक्ष्य को बिना किसी विकेट के नुकसान के ही रिजवान के 47 रन के मदद से 4.4 गेंद में ही प्राप्त कर लिया
इस मौके पर टूर्नामेंट के आयोजक मारुत नन्दन सोनी एवं सचिव तारिक नवाज खान भी उपस्थित थे ।
उक्त बात की जानकारी MPL के अध्यक्ष इस्तकबाल मोसनजफ खान ने दी ।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।