सेमरी वन समिति के अध्यक्ष द्वारा शर्म जरा पहाड़ पर किया गया पिकनिक का आयोजन
location_on
बरडीहा :- सेमरी
access_time
02-Jan-21, 07:32 AM
👁 358 | toll 148
गढ़वा जिले के बरडिहा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सेमरी गांव के शर्म जरा पहाड़ पर पिकनिक का आयोजन किया गया जिसमें वनसमिति के अध्यक्ष अमांत हुसैन के द्वारा आयोजन किया गया | इस दौरान सेमरी गांव के ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक महिला एवं पुरुष शामिल हुए ग्रामीणों के द्वारा बताया जाता है कि प्रत्येक वर्ष नव वर्ष के अवसर पर यहां पर कार्यक्रम किया जाता है |इस जंगल में पहले पत्थर ही पत्थर दिख रहे थे | हम लोगों अपने गांव में बैठाकर वनरोकथाम करने को लेकर एक बैठक किया |उसके बाद हम लोगों ने इस जंगलों को कटाई को रोकवाया उसी के लक्ष्य में हम लोगों ने प्रत्येक वर्ष नव वर्ष के अवसर पर यहां पर पिकनिक मनाते आ रहे हैं बताया कि पहले पत्थर ही पत्थर दिख रहे थे लेकिन अभी के समय में शेर हम लोग को दिखाई दे रहे हैं | उन्होंने अपने जाल माल सुरक्षा को लेकर वनविभाग को सूचना दे दी है | सेमरी गांव के ग्रामीणों ने बारी-बारी से आकर कार्यक्रम में शामिल हुए | इंद्रदेव विश्वकर्मा ,जय नाथ यादव, रामजी यादव ,शिवराज यादव, उर्मिला कुवर, सफीना बेबी ,नंदू राम, सत्येंद्र यादव, कामेश्वर राम ,हरकेश रजवार, ओहतास अंसारी उनके साथ सैकड़ों लोग पिकनिक मनाने मे शामिल हुए
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।