मनिका:— निलांबर पीताम्बर विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि की गई जारी ।
location_on
मनिका
access_time
19-Jul-21, 06:52 PM
👁 745 | toll 210
निलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय पलामू के द्वारा यूजी सेमेस्टर 2 सत्र 2019—2022 और यूजी सेमेस्टर 4 सत्र 2017—2020 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को जारी कर दी गई है, उक्त जानकारी प्रखंड मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज मनिका के द्वारा विद्यार्थियों को दी गई।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।