*स्थानीय ग्रामीणों व मुखिया के सहयोग से रोड में मिट्टी मोरम गिराकर रोड का कराया गया दुरस्त*
जितेंद्र यादव की रिपोर्ट
location_on
मेराल
access_time
18-Jul-21, 09:01 PM
👁 579 | toll 220
मेराल प्रखंड अंतर्गत लोवादाग पंचायत के ग्राम लोवादाग के हरिजन टोला से लेकर मनसरेश यादव के घर तक का रोड काफी खराब था दो पहिया चार पहिया वर्षात में आने जाने लायक नही रहता था जिसे देखते हुए मुखिया हेमंत कुमार सिंह (बब्बू) अपने निजी खर्च से व ग्रामीणों की सहयोग से रोड में मिट्टी मोरम गिराकर रोड को दुरस्त कराया। रोड के दुरस्त कराने में समाजसेवी मनसरेश यादव का अहम भूमिका रहा मौके पर अनिल यादव , वरुण सिंह, अरुण राम, अमिरका राम,वार्ड सदस्य झबू राम आदि लोग उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।