ललगाडा गांव में पीएम आवास का फीता काटकर मुखिया ने किया उद्घाटन
location_on
Bardiha
access_time
30-Dec-20, 08:40 AM
👁 399 | toll 187
गढ़वा जिला के बरडिहा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सालगा पंचायत के ललगाडा गांव में पीएम आवास का मुखिया गुड़िया देवी ने दीप प्रज्वलन कर फीता काटकर उद्घाटन किया | उस मौके पर वार्ड सदस्य अवधेश राम, स्वयंसेवक प्रवीण कुमार, पंचायत सेवक राजेन्द्र राम मौजूद थे
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।