वाहन चेकिंग में बदलाव की जरूरत है शुभम्
location_on
गढ़वा
access_time
30-Dec-20, 08:21 AM
👁 495 | toll 215
गढ़वा : गढ़वा जिला के युवा समाजसेवी शुभम तिवारी ने झारखंड राज्य में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का पुरजोर समर्थन करते हुए झारखंड पुलिस से सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहें वाहन चेकिंग अभियान में बदलाव की मांग की है और झारखंड पुलिस की सराहना को देखते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण पर तो हुआ लेकिन कई अन्य लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं शुभम तिवारी ने पुलिस महानिदशक एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ट्विटर के माध्यम से मांग की है कि वाहन चेकिंग करते समय जिस स्थान पर वाहन चेकिंग चलाया जाता है वहीं चालान काटने की ऑनलाइन व्यवस्था की जाए ताकि लोगो को ठंड के समय परेशानी का सामना करना न पड़े ऑर जिसमें कई अति आवश्यक कार्यों के लिए दूरदराज से लोग यात्रा कर रहे राहगीरों या किसी अन्य परिस्थिति में आ रहे राहगीरों का जब वाहन चेकिंग में वाहन जप्त कर कई दिनों तक थाना में बंद कर दिया जाता है और लोगों को काफी परेशानी बढ़ जाती है इसलिए इस अभियान को ऑन द स्पॉट चालान काटने की प्रक्रिया शुरू की जाए जिससे सरकार को राजस्व में बहुत बड़ी इजाफा भी होगी और लोगों को सहूलियत और सुविधा भी रहेगा जैसे झारखंड के पड़ोसी अन्य राज्यों में ऑन द स्पॉट ऑनलाइन चालान काट कर दी जाती
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।