गढ़वा बरछाबांध गांव की एक गरीब व्यक्ति की अचानक बीमारी से भैंस, बैल, बकरी, भैंस के बच्चे की हुई मौत।
location_on
गढ़वा
access_time
27-Dec-20, 09:28 PM
👁 986 | toll 383
गढ़वा बरछाबांध गांव की एक गरीब व्यक्ति की अचानक बीमारी से भैंस, बैल, बकरी, भैंस के बच्चे की हुई मौत।
गढ़वा बरडिहा थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर पंचायत के बरछाबांध गांव के कृष्णा यादव पिता स्वर . लोदी यादव एक गरीब व्यक्ति के अचानक बीमारी के कारण भैंस ,बैल ,बकरी ,भैंस के बछड़ा की मौत हो गई। ,मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में भैंस को अचानक तबियत खराब हो जाने के बाद कुछ 10 मिनट के बाद तुरंत उसकी मौत हो गई फिर वही लगभग शाम 6:30 बजे बैल, बकरी ,भैंस के बछड़ा सहित तीनों की मौत हो गई ,बताया कि लगभग मेरा सभी जानवरों पर ₹50000 के नुकसान हुआ है उन्होंने मुखिया ,बिडियो ,प्रशासन से मदद के लिए मांग किया है। ,उस गांव में मौत के बाद सनसनी फैली हुई है ,देखने के लिए काफी ज्यादा भीड़ उमड़ रही है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।