पलामू: चालक की लापरवाही की वजह से अनियंत्रित होकर बस पलटी 15 से 20 घायल, 2 की स्थिति गम्भीर।
location_on
पलामू
access_time
27-Dec-20, 07:26 PM
👁 675 | toll 321
पलामू: चालक की लापरवाही की वजह से अनियंत्रित होकर बस पलटी 15 से 20 घायल, 2 की स्थिति गम्भीर।
#Palamu- चालक की लापरवाही की वजह से अनियंत्रित होकर एक सेमरी नामक बस पलटी ,उंटारी रोड के कलटू मोड़ के पास बस पलटी ,2 लोग बुरी तरह से जख्मी ,बस में लगभग 15 से 20 लोग सवार थे। मेदनीनगर से मोहम्मदगंज जा रही थी बस।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।