बढ़ती ठंड को दखते हुए जीवन ज्योति संस्था के द्वारा पिपरा- कला में बाटा गया कंबल
location_on
पांकी, पलामू
access_time
27-Dec-20, 06:02 PM
👁 386 | toll 105
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
पांकी:- पांकी प्रखंड के कोनवाई अंतर्गत पीपरा-कला में जीवन ज्योत संस्था के द्वारा गरीब-असहाय लोगों को टीम संचालक पिन्टू कुमार सिंह के नेतृत्व में बाटा गया कंबल।
मालूम हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में दिनों-दिन बढती हुई ठंड को देखते हुए जीवन ज्योत संस्था के द्वारा असहाय निर्धन व्यक्तियों के बीच विश्वास के साथ बान्दुबार के समाजसेवी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह जी के पास वितरण करने के लिए कम्बल उपलब्ध कराया गया व श्री सिंह ने पूरी ईमानदारी पूर्वक वृद्ध- असहायों के बीच गर्म कम्बल का वितरण किए।
उक्त मौके पर श्री सिंह ने जीवन ज्योती संस्था के प्रति दिल से आभार व्यक्त किए और ईश्वर से कामना किये कि यह संस्था दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करे।
अन्य संस्था को भी जीवन ज्योत संस्था की तरह ही विकट परस्थितियों में आगे आना चाहिए जिससे गरीब-असहायों को उचित मदद मिल सके मौके पर संतोष सिंह सिद्धांत, दीपक मंडल, झारखण्ड युवा पीछड़ा मोर्चा पांकी अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, गिरेन्द्र कुमार सिंह सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।