MPL क्रिकेट टूर्नामेंट करमडीह का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
location_on
मंझिआंव- गढ़वा
access_time
27-Dec-20, 01:19 PM
👁 973 | toll 499
करमडीह-मंझिआंव
27/12/2020
MPL क्रिकेट टूर्नामेंट करमडीह का उद्घाटन मुखदेव +2 उच्च विद्यालय मंझिआंव के खेल के मैदान में मुख अतिथि माननीय चंद्रशेखर दुबे(ददई दुबे) के द्वारा लाल फीता काटकर किया गया। मौके पर अमरेन्द्र डांग। ( मंझिआंव प्रखंड विकास पदाधिकारी), सुधांशू कुमार ( मंझिआंव थाना प्रभारी) आयोजनकर्ता- मारुत नंद सोनी, अध्यक्ष- इस्तकबाल मोसंजफ खान, दिनेश सोनी, मुन्ना सिंह, सोनू खान, वैश खान, हैदर अली खान और लक्ष्मी चौहान आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उद्घाटन उपरांत अमरेंद्र डांग( मंझिआंव प्रखंड विकास पदाधिकारी ) ने 2-3 बॉल पर बैटिंग कर क्रिकेट की महत्ता पर प्रकाश डाला।
उद्घाटन उपरांत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को MPL क्रिकेट टूर्नामेंट कमिटी ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
आमार और नौगढ़ के टीम के बीच टॉस हुआ जिसमें आमार की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया।
समाचार लिखे जाने तक मैच चालू हो चुका था।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।