जीवन ज्योति संस्था का टीम गठित कर पांकी प्रखंड के कोनवाई में बनाया गया सदस्य
location_on
कोनवाई:- पाकी (पलामू)
access_time
26-Dec-20, 07:06 PM
👁 319 | toll 137
News 40Jharkhand 5.0 star
Public
पिंटू सिंह//पांकी:-पलामू जिले के पांकी प्रखंड अंतर्गत कोनवाई में शनिवार को हाई स्कूल के प्रांगण में जीवन ज्योत संस्था को लेकर एक बैठक किया गया।
इस बैठक का शुभारंभ जीवन ज्योत के संस्थापक दुर्गेश सिंह के द्वारा सभी को संबोधित करते हुए किया गया।
दुर्गेश सिंह ने बताया कि जीवन ज्योत संस्था का मुख्य उद्देश्य है गरीब-असहाय लोगों तक मदद पहुंचाना।मालूम कि जीवन-ज्योत संस्था का कार्य जिले के अंतर्गत गरीब-असहाय लोगों तक बहुत ही सहारनिय व मानवता की मिशाल बन चुकी है।
जीवन ज्योत का लक्ष्य ही है,"सेवा ही धर्म",उसी को सार्थक करता जीवन ज्योत निरंतर अत्यंत गरीब,असहाय लोगों की मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं।मालूम कि जीवन ज्योत जिले अंतर्गत में जरूरतमंद के लिए लगातार 4 वर्षों से कार्य करता आ रहा है।
ऐसे कार्य क्षेत्र को देखते हुए कोनवाई में भी एक टीम का गठित किया गया,जिसमें पिन्टू कुमार सिंह को टिम संचालक और लौकेश कुमार सिंह को मिडिया प्रभारी के रुप में नियुक्त किया गया।
पिन्टू कुमार सिंह ने बताया कि मैं अपने कर्तव्य का निर्वहन इमानदारी पूर्वक करुंगा।साथ ही लौकेश कुमार सिंह ने बताया कि मैं अपने आप को कृतार्थ महसुस करता हूँ, मुझे इस कार्य क्षेत्र में दायित्व मिला है,मैं भी अपने कर्तव्य का निर्वहन इमानदारी पूर्वक करुंगा।बैठक समापन्न के बाद कोनवाई वासियों को जीवन ज्योत संस्था के संस्थापक दुर्गेश सिंह के सौजन्य से 30 कंबल का वितरण भी किया गया।
मौके पर झारखण्ड युवा पिछड़ा मोर्चा पांकी अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह,अजय कुमार सिंह,अक्षय कुमार, कुंदन कुमार,दीपक मंडल,सतानंद सिंह(शिक्षक),राजमोहन सिंह (शिक्षक),प्रेमसागर सिंह,विजय सिंह (शिक्षक),रंजीत कुमार सिंह,प्रेमनारायण सिंह,रामजी,गुड्डू,रोबिन,अजय सहित अनेकों लोग बैठक में उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।