पलामूः हथियार के बल पर नगर निगमकर्मी मांग रहा था रंगदारी, पुलिस ने पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार।
location_on
पलामू
access_time
25-Dec-20, 09:58 PM
👁 926 | toll 309
पलामूः हथियार के बल पर नगर निगमकर्मी मांग रहा था रंगदारी, पुलिस ने पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार।
#Palamu- मेदिनीनगर में हथियार के बल पर रंगदारी मांग रहे एक नगर निगम के कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ,गिरफ्तार कर्मी के पास से एक 7.65 एमएम का लोडेड पिस्टल और मैगजीन बरामद किया गया है ,पुलिस को सूचना मिली थी कि मेदिनीनगर के गायत्री मंदिर सुदना इलाके में एक सीमेंट छड़ व्यवसायी से हथियार के बल पर रंगदारी मांगी जा रही है ,सूचना के आधार पर टीओपी-3 में प्रभारी अभिमन्यू सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की और मौके से हथियार के साथ शंभु पाल को गिरफ्तार कर लिया।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।