whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 24529677
नूतन टीवी एप गूगल प्ले से इनस्टॉल करें । Get it on Google Play
Loading...

पांकी के वन विभाग कार्यालय के समीप पाकी अनुमंडल संघर्ष समिति का एक दिवसीय बैठक हुआ संपन्न।

location_on पांकी पलामू access_time 25-Dec-20, 06:32 PM

👁 680 | toll 239


share

News 40 Jharkhand -1.0 star
Public

लौकेश सिंह //पांकी:-पलामू जिले के पांकी प्रखंड में अनुमंडल संघर्ष समिति द्वारा एक दिवसीय बैठक किया गया,इस बैठक में मुख्य रूप से पांकी को अनुमंडल बनाने का मांग उठा। इसमें सभी राजनीतिक पार्टियां और बुद्धिजीवी लोग भी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुरुआत पांकी विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी रहे लाल सूरज को पगड़ी बांधकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए श्री लाल सूरज ने कहा कि हम अपने क्षेत्र तथा पांकी, तरहसी,एवं मनातू प्रखंड के विभिन्न सुदूरवर्ती क्षेत्रों पर नजर डालते है तो यही पता चलता है कि अभी भी हमारा गाँव विकाश के बिंदु से कोसों दूर है जिस रूप में विकास की गति आगे बढ़ रही है इससे ज्ञात होता है कि सदियों इंतजार करना पड़ेगा तब हमारे लोग विकास के ऊपर नजर डालेंगे।आज देखा जाय तो समय के अनुसार जनसंख्या बढ़ती जा रही है विकास के लिए लोगों को मन में तो छटपटाहट है परंतु यहां की भौगोलिक स्थिति इसका बाधक बन जाता है हमें इसके लिए साधन एवं संसाधन की आवश्यकता है परंतु हमारे क्षेत्र का एक प्रचलित कहावत है,"बिना रोए मां भी अपने बच्चे को दूध नहीं पिलाती है।" वाली कहावत शत प्रतिशत चरितार्थ होता है। लाल सूरज ने कहा कि चुनाव के समय बहुत बड़े-बड़े दिग्गज एवं कदवार नेता भी हमारे क्षेत्र में पहुंचते हैं तथा मन लुभावन बातें बोलकर लॉलीपॉप दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। कोई कहते हैं हम पांकी विधानसभा की तकदीर को बदल देंगे तो कोई आसमान से तार लाने की बात बोलते हैं।पांकी अनुमंडल बना देने की बात बोलना तो उन लोगों को के लिए बाएं हाथ का खेल है विकास का अहम मुद्दा शिक्षा है जिससे प्राप्त करने के लिए गरीब गुरबा के लड़के एवं लड़कियों को जो साधन चाहिए क्या हुआ आज तक सरकार दे पाई है। रोड एवं पुल पुलिया की हालत तो ऐसी हो गई है जो किसी से छुपा हुआ नहीं है शायद ही कोई दिन ऐसा होगा जिस दिन एक्सीडेंट में किसी का हाथ किसी का पाव नहीं टूटता हो या जाने नहीं जाती हो। खासकर के अति पिछड़ा एवं गरीबी का दंश झेलने के कारण हमारा क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित तो है परंतु खास बात यह भी है कि प्रशासन एवं अनुशासन की कमी होने के कारण हमारा क्षेत्र असुरक्षित भी है। इस कारण यहां की बहू बेटियां भी अपने आपको असुरक्षित महसूस करती हैं। ऐसे हमारे क्षेत्र में कई समस्याएं हैं जिन्हें हम वर्णन नहीं कर पाए हैं परंतु उन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए आज दिनाक 25/12/ 2020 दिन शुक्रवार को अनुमंडल संघर्ष समिति के बैनर तले हम विभिन्न राजनीतिक संगठन सामाजिक संगठन तथा तमाम बुद्धिजीवी को इस कार्यक्रम में आने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देते हैं।श्री लाल सूरज ने कहा कि हमारा सरकार से प्रस्ताव है जो इस प्रकार है। (1) पांकी को अनुमंडल बनाना (2) लोहरसी को प्रखंड बनाना:-( पंचायत - लोहारसी, पगार, नौडीहा, केलहवा, अंबाबार ) (3) कोनवाई को प्रखंड बनाना:- ( पंचायत- कोनवाई, तेतराई पकरिया, सुदि, सगालिम हर लौंग, आसेहर , होठआई ) (4) कसमार को प्रखंड बनाना:- ( पंचायत - कसमार, गोइंदी, उदयपुर टू, नौगढ़, सोनपुरा ) (5) पांकी को नगर पंचायत बनाना:- ( शहरी क्षेत्र होने के कारण एवं जनसंख्या के दृष्टि कोन से ) (6) मॉडन को थाना बनाना:- ( अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ) (7) सगलिम में डिग्री कॉलेज:- ( पांकी प्रखंड में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं होना ) (8) मनातू में डिग्री कॉलेज:-( मनातू प्रखंड में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं होना ) (9) पांकी में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना:-( पांकी, मनातू, तरहसी प्रखंड में एक भी इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं होना ) इत्यादि। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार से हमारा बहुत सी मांगे हैं मौके पर,आजसू पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अकमल खान,पांकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार यादव, निरंजन यादव, जमाल अंसारी,अरविंद सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह,पांकी पूर्वी मुखिया शंकर प्रसाद गुप्ता, अरविंद गुप्ता,राजेन्द्र पासवान सहित काफी संख्या लोग उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।




Trending Public Posts :


#1
ग्राम चंदना में समाज सेवी मुजीब खान के द्वारा कब्रिस्तान से हरिजन टोला होते हुए चंदना प्राथमिक स्कूल तक मरम्मती का कार्य किया गया। ,
access_time 06-08-2022, 08:49 PM

#2
टंडवा के उपप्रमुख बबलू सागर मुंडा पर हुआ जानलेवा हमला, गोली लगने से उनका निजी सुरक्षाकर्मी हुआ घायल
access_time 29-09-2021, 08:09 PM

#3
"सहारा इंडिया अब लीलने लगी जिंदगियां" सहारा इंडिया के एजेंट गणेश नोनिया की मौत के चार माह बाद अब एजेंट की पिटाई से खाताधारक की मौत
access_time 30-03-2022, 12:51 PM

#4
#Pattern change
access_time 01-12-2023, 02:31 PM

#5
आईईएल पुलिस ने दहेज उत्पीड़न मामले में फरार वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
access_time 09-01-2021, 11:48 PM