शैक्षणिक भ्रमण करने से समाज में नेतृत्व करने की क्षमता होती है:- डॉ प्रेमचंद्र महतो
location_on
Panki Jharkhand
access_time
25-Dec-20, 05:43 PM
👁 479 | toll 179
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
लौकेश सिंह//पांकी:- पलामू जिले के पांकी प्रखंड अंतर्गत मजदूर किसान महाविद्यालय डंडार कला पांकी में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शैक्षणिक भ्रमण के लिए महाविद्यालय से पारसनाथ मंदिर गिरिडीह और भद्रकाली मंदिर इटखोरी चतरा के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार राम के नेतृत्व में दिनांक 25-12 -2020 को रवाना किया गया।
इस शैक्षणिक भ्रमण में मुख्य रूप से महाविद्यालय के पूर्व सचिव डॉक्टर बिंदेश्वर सिंह, प्राचार्य डॉक्टर प्रेमचंद महतो, भूगोल विभाग के टेक्नीशियन प्रभारी श्री रामविलास सिंह, झारखंड प्रगतिशील मंच के सदस्य श्री कृष्णा मुरारी राम, स्वयंसेवक सेविका प्रदीप कुमार सिंह, रणधीर कुमार मेहता, संदीप कुमार, जय कांत कुमार, नीरज कुमार, सीमांत कुमार, बाबूलाल कुमार,अनिकेत कुमार, प्रवीण कुमार, दिवाकर कुमार, पंकज कुमार, सौरव कुमार, प्रेमचंद कुमार,अरुण कुमार, धनंजय कुमार, पूजा कुमारी, दिव्या कुमारी, रागिनी कुमारी, फुल कुमारी, आरती कुमारी, वंदना कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रिया कुमारी, मानसिक कुमारी, पूनम कुमारी, निखिल कुमार, सुमन कुमारी, प्रेमचंद कुमार, प्रकाश कुमार आदि सेवक एवं सेविका शामिल हुए |
मजदूर किसान महाविद्यालय के पूर्व सचिव डॉक्टर बिंदेश्वर सिंह ने कहा की बच्चों के चहुमुखी विकास में शैक्षिक भ्रमण भी करना अति आवश्यक होता है जो मानसिक एवं शारीरिक रूप से बच्चों को स्वस्थ रखता है जो विकासात्मक में सहयोग प्रदान करती है ।
मजदूर किसान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रेमचंद महतो ने कहा की इस शैक्षणिक भ्रमण से अध्यनरत छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास की अनुभूति होती है जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविका द्वारा किए जा रहे हैं शैक्षणिक भ्रमण में समाजिक एवं नेतृत्व करने की क्षमता विकसित होती है इस तरह से शैक्षिक भ्रमण से छात्रों में मानसिक सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होकर समाज को एक नया आयाम देने के लिए शैक्षणिक भ्रमण मील का पत्थर साबित होगी |
भूगोल विभाग के टेक्नीशियन प्रभारी श्री रामविलास सिंह ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण से स्वयंसेवक सेविकाओं के अंदर समाजिक संस्कृति चेतना का विकास होता है जिससे समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ लड़ने की क्षमता बढ़ती है | एनएसएस के ग्रुप लेटर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण से स्वयंसेवक सेविकाओं शैक्षणिक भ्रमण के दौरान नई सीख मिलती है जिसे भविष्य में आगे बढ़ने के लिए मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ता है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।