*पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने किया धान क्रय केंद्र का उद्घाटन*
location_on
Palamu panki
access_time
24-Dec-20, 03:53 PM
👁 822 | toll 314
*पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने किया धान क्रय केंद्र का उद्घाटन*
पलामू जिले के पांकी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक कुशवाहा डॉ शशि भूषण मेहता ने पांकी में व्यापार मंडल के समीप धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया !और उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्र खुलने से लोगों को अपने धान को उचित मूल्य पर बेचने में सहूलियत होगा !और उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से हम उतना खुश नहीं है जितना होना चाहिए हम चाहते हैं के प्रखंड नहीं बल्कि पंचायत स्तर पर धान क्रय केंद्र खुले और किसानों को धान बेचने में सहूलियत हो! भी उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार के पुरजोर विरोध के बाद धान क्रय केंद्र खोलने का आदेश जो मिला उसे हम एक कहावत के माध्यम से जोड़ सकते हैं कि ना मामा में काना मामा भला और उन्होंने धान क्रय केंद्र के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आप सभी तरीके से जांच करके किसानों का ही धान खरीदें ना कि बिचौलिया लोगों का धान खरीद लें! और किसान उपेक्षित रह जाएं! इस पर आपको ध्यान देने की जरूरत है!औऱ कल दिनांक 25 12 2020 को अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन को किसान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इसके लिए उन्होंने सभी को प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात को बूथ स्तर पर सुनने की अपील की है मौके पर प्रखंड विकास अधिकारी अंचलाधिकारी मनोज कुमार पांकी पूर्वी जिला परिषद सदस्य लवली गुप्ता, बाल्मीकि सिंह पंचायत प्रभारी रंजय ठाकुर, अजय गुप्ता, पैक्स प्रभारी राजेंद्र लोहरा, और नीतीश कुमार गुप्ता, शंकर गुप्ता, राजदेव सिंह ,सुरेंद्र गुप्ता ,धर्मदेव मेहता, सुरेंद्र मेहता, मदन गोस्वामी, नवल किशोर मेहता, समेत शामिल थे
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।