बिशनपुरा प्रखंड कार्यालय से चौथी बार एसीबी की टीम ने घूस लेते कर्मी को किया गिरफ्तार।।
location_on
गढ़वा
access_time
24-Dec-20, 03:47 PM
👁 582 | toll 211
बिशनपुरा प्रखंड कार्यालय से चौथी बार एसीबी की टीम ने घूस लेते कर्मी को किया गिरफ्तार।।
विशुनपुरा प्रखंड के पंचायत सेवक संजय कुमार गुप्ता को ए सि बी के टीम ने कुवा के नाम पर 5000 घुस लेते रंगे हाथों पकड़ा ।यह पैसे की मांग कूप निर्माण के लाभुक प्रखंड के जतपुरा निवासि सुनिल कुमार यादव से कुवा के पैसा कमीशन 12000 घुस की मांग पंचायत सेवक संजय कुमार गुप्ता द्वारा किया गया था ।लाभुक सुनील यादव ने इसकी सूचना पलामू ए सी बी टीम को दिया था ।जिसकी जांच पड़ताल कर पंचायत सेवक संजय गुप्ता को 5000 हजार घुस देते रंगे हाथ ,गिरिफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई हेतु पलामू ले गई। बताते चले कि इसके पूर्ब में भी घुस लेते BDO सहित दो ओर कर्मचारियों को ए सी बी टीम दवरा घुस लेते हुए दबोच गया था ।फिर भी विशुनपुरा प्रखंड के प्रखंड कंर्मी घुस लेने से बाज नहीं आ रहे है ।आज चौथी घटना का ताज उदाहरण है।इस घटना को लेकर प्रखंड कर्मियों में काफी हड़कम्प है ।पलामू के ए सी बी के डी एस पी के एन राम के नेतृत्व में गुरुवार को 1 बजे पंचायत सेवक संजय गुप्ता को 5000 हजार घुस आवास पर रेंज हाथ पकड़ कर पलाम ले गई।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।