ग्रामीणों व खद्दान संचालकों के बीच झड़प की खबरे आए दिन आते रहती है । कई मर्तबा मामला संशोधन हो जाता तो कई बार विरोध उग्र हो जाता ।
ऐसा ही कुछ हुआ बीती रात को जिसमे गाड़ी चालक ने बड़ी ही निर्ममता से कुछ ग्रामीणों पर गाड़ी चढ़ा दी ।जिससे कि सिल्ड़ाग के बाघमरी टोला निवासी पचास वर्षीय महेश भुइयां पिता रघुवीर भुइयां बुरी तरह जख्मी हो गए और उनका दोनो पैर टूट गया । वहीं घटना में कैलाश भुइयां पिता रघुवीर भुइयां , बीरेंद्र सिंह पिता मठंदेव सिंह भी घायल हो गए । महेश भुइयां फिलहाल पीएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती है ।
ग्रामीणों के अनुसार उस रास्ते गुजरने वाली कुछ खद्दानो के संचालकों व वाहन चालकों के बीच कई दिनों से गर्मा गर्मी जारी थी । गांव के कुछ रैयतदार ने सहमति से पंचायत में संचालित पीएनसी व श्याम स्टोंस इत्यादि पत्थर खदान की गाड़ियों को चौखड़ा मोड़ एनएच 98 पर निकालने के लिए अपने खेतों से होकर गुजरने की अनुमति दे रखी थी जिस एवज में उन्हें तय मुआवजा उक्त कंपनी से मिलता था ।
लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि उसी रास्ते बाद में पंचायत में संचालित और भी अवैध प्लांट व क्रशरों की गाड़ियां भी आने जाने लगी ।जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई व उनके निजी जमीन से वाहन चलाने के एवज में मुआवजा की मांग की । लेकिन कुछ संचालक इस पर सहमत नहीं हुए और गाड़ियां चलाना जारी रखा ।
जिसके बाद ग्रामीणों ने उस रास्ते पर नाका बना दिया और फिर उन्हीं गाड़ियों को उस रास्ते जाने की अनुमति देने लगे जिससे कि उनका करार था । जिससे कि वाहन चालकों और ग्रामीणों में झड़प की स्थिति बनने लगी और बीती रात ऐसी ही एक गाड़ी चालक ने बड़ी ही निर्ममता से रात को पहरा दे रहे ग्रामीणों को रौंदने के विचार से काफी तेज गति में आई और जिसकी चपेट में आने से गांव के तीन लोग घायल हो गए । घटना से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है ।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।