निलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा।
location_on
मनिका
access_time
14-Jun-21, 10:06 PM
👁 878 | toll 273
निलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के तत्वाधान में 14 जून 2021 को वैश्विक महामारी कोविड 19 से हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए एक वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रामलखन सिंह ने की।
कुलपति डॉ रामलखन सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित इस सभा मे मृतकों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। कुलपति डॉ सिंह ने भावुक शब्दों मे मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न राज्यों और देशों के लोग इस महामारी का ग्रास बन गये। इस विकट घड़ी मे विश्वविद्यालय परिवार मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता है तथा इस संकट की घडी़ में परिजनों को धैर्य प्राप्ति की प्रार्थना करता है।
ज्ञात हो की पिछले दिनों आए कोरोनावायरस के दूसरी लहर में हमने कई सारे शिक्षक, डॉक्टर्स, पत्रकार समेत कई अपनों को खोया है, आज उन्ही दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए वर्चुअल शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस शोक सभा में डिग्री कॉलेज मनिका के प्राचार्य डॉ सुरेश साहू, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ o डी के वर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० बसंत प्रसाद, राजेश प्रसाद उमेश रविदास, मनीष तिवारी, पंकज मनी तिवारी समेत कई शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।