पलामू: मेदिनीनगर महावीर आई केयर संस्था की ओर से निशुल्क आंख का इलाज 26 दिसंबर से।
location_on
Palamu
access_time
23-Dec-20, 06:16 PM
👁 812 | toll 328
पलामू: मेदिनीनगर महावीर आई केयर संस्था की ओर से निशुल्क आंख का इलाज 26 दिसंबर से।
पलामू: मेदिनीनगर शहर के प्रशिद्ध प्राइवेट मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर अमित कुमार उपाध्याय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पांकी रोड स्थित मेमोरियल हॉस्पिटल में भगवान महावीर आई केयर सेंटर की ओर से निह शुल्क आंख से सम्बंधित विमारी का इलाज 26 दिसम्बर से कराया जाएगा।इसके पूर्व जो भी व्यक्ति आंख से संबंधित जानकारी लेना चाहते हैं उन्हें आस्ट्रेलिया के तीन चिकित्सक डॉ0 अनिडिया अनुराग,डॉ0 रोशाली रेड्डी खन्ना और एक चिकित्सक के द्वारा ऑन लाइन प्रोजेक्टर के द्वारा आंख से संबंधित परेशानियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। डॉ0 अमित कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रेशन चालू हो गया है जिस किसी व्यक्ति को आंख से संबंधित दिक्कत व परेशानी हो रही है वे हमारे मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंच कर रजिस्ट्रेशन करा सकते है।उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर दिन शनिवार को समय 11:00 बजे से हॉस्पिटल में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के द्वारा आंख का निः शुल्क इलाज व जांच किया जाएगा आंख में हो रहे जटिल से जटिल समस्या के निदान के लिए हमारे चिकित्सक ऑस्ट्रेलिया से यहाँ पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के द्वारा मनातू,तरहस्सी,पांकी, सतबरवा,लेस्लीगंज में भी आंख से संबंधित विमारी का इलाज किया जाएगा।इसके अलावा 15 जनवरी से हड्डी रोग से सम्बन्धित जटिल से जटिल विमारी का इलाज भी स्पेसलिस्ट चिकित्सको के द्वारा रांची से 30 प्रतिशत कम खर्च में किया जाएगा।जो व्यक्ति हड्डी रोग विमारी से परेशान है,वे 15 जनवरी को मोमोरियल होस्पिटल पहुँच कर अपना इलाज किफायती दर में करा सकते है, पेट से संबंधित बीमारी का इलाज भी यहां किफायती दर में किया जाता है पेट में यदि किसी तरह की परेशानी लोगों को हो रही है या फिर पथरी से संबंधित पेट की बीमारी हो उसका भी इलाज मेमोरियल हॉस्पिटल में उपलब्ध है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।