पलामू: पांकी जिप सदस्य लवली गुप्ता ने गरीब, असहाय, जरूरत मंदों के बीच बांटा कंबल।
location_on
पलामू पांकी
access_time
22-Dec-20, 09:56 PM
👁 596 | toll 246
पलामू: पांकी जिप सदस्य लवली गुप्ता ने गरीब, असहाय, जरूरत मंदों के बीच बांटा कंबल।
पांकी पूर्वी जिप सदस्य श्रीमती लवली गुप्ता ने पांकी प्रखंड अंतर्गत ग्राम मंगलपुर, नौडीहा, परसावा इत्यादि गांव में जरूरतमंद लोगों के बीच में सौ कंबल का वितरण किया मौके पर उन्होंने बताया कि सर्दी का प्रकोप इन दिनों लोगों को झेलना पड़ रहा है दिन में ठंडी हवा से जनजीवन अस्त व्यस्त है रात में हालात और भी ज्यादा खराब हो रही है। ऐसे में इस कड़ाके की ठंड में जबकि आधे से अधिक ठंड गुजर चुका फिर भी सरकार की ओर से अभी तक कंबल गरीबों के बीच में नहीं बांटा गया है। इस शीतलहरी मे मनुष्य हो या पशु -पक्षी सभी ठंड से प्रभावित हो रहे हैं। इस ठंड से बचाव हेतु जिप सदस्य ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि जल्द कंबल बटवाये व अलाव की व्यवस्था जगह -जगह पर किया जाए ताकि इस ठंड से कुछ राहत लोगों को मिल सके। जिप सदस्य के कंबल वितरण करने से गरीबों के चेहरे पर खुशी के भाव स्पष्ट देखे जा सकते थे जिप सदस्य ने बताया कि गरीब के चेहरे में खुशी देखकर आत्म संतुष्टि होती है आगे और भी वह जरूरतमंद लोगों के बीच में कंबल बाटेंगे मौके पर समाजसेवी अनूप गुप्ता उपेंद्र गुप्ता, मंटू प्रसाद , रविंदर प्रसाद ,शंभू प्रसाद, विलास चौहान ,चंदन कुमार ,,राजन कुमार, ज्ञान रंजन कुमार, रमन उराव, विमलेश उरांव, शिवप्रसाद साहू इत्यादि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।