रांची पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो लाख इनामी पीएलएफआई एरिया कमांडर पुनई उरांव मारा गया
location_on
रांची झारखंड
access_time
22-Dec-20, 09:19 PM
👁 592 | toll 266
रांची पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो लाख इनामी पीएलएफआई एरिया कमांडर पुनई उरांव मारा गया
रांची पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो लाख इनामी पीएलएफआई एरिया कमांडर पुनई उरांव मारा गया. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए पुनई उरांव को मार गिराया है. पुनई उरांव के ऊपर झारखंड पुलिस ने दो लाख का ही नाम घोषित कर रखा था. पुनई खूंटी, गुमला और रांची के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंक बना हुआ था. पुनई उरांव के खिलाफ रांची और खूंटी के अलग-अलग थानों में कुल 14 मामले दर्ज है. लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी.
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।