*कौनवाइ पंचायत मै जॉब कार्ड बनाने के एवज में 200 से 500 कर रहे हैं अवैध वसूली रोजगार सेवक*
location_on
Palamu panki
access_time
22-Dec-20, 07:12 PM
👁 437 | toll 196
*कौनवाइ पंचायत मै जॉब कार्ड बनाने के एवज में 200 से 500 कर रहे हैं अवैध वसूली रोजगार सेवक*
पलामू पांकी प्रखंड के कोनवाई पंचायत अंतर्गत रोजगार सेवक ग्रामीण जनता से कर रहे हैं जॉब कार्ड बनाने को लेकर 200 से 500 अवैध वसूली। इसकी शिकायत पंचायत के उप मुखिया पति रामबली सिंह को मिलने के बाद रामबली कुमार सिंह स्थिति की जायजा लेने कोनवाई पंचायत भवन में काम कर रहे रोजगार सेवक प्रकाश हर्षवर्धन से पूछताछ की साथ ही ग्रामीण जनता मौजूद भी थे इसकी स्पष्टीकरण से साफ दिखाई पड़ा कि उन्होनें सहयोगी द्वारा 200 से ₹500 अवैध वसूली कर रहे हैं पूछे जाने पर उन्होंने बताया मैं नहीं ले रहा पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उप मुखिया पति रामबली सिंह से की ग्रामीण द्वारा वीडियो क्लिप बनाया गया साथ ही रोजगार सेवक के सहयोगी को माफी मांगने की बात कही गई। अगर इस तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त रोजगार सेवक पर कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी तो पांकी में रोजगार सेवकों की अवैध वसूली जॉब कार्ड बनाने को लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर मनरेगा में अनेकों योजनाओं को नाम पर ग्रामीण जनता से अवैध वसूली रुकने का नाम नहीं लेगा।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।